अयोध्या नगरी में स्वर्ण क्रू ने बिखेरे हरियाणा के रंग

 


अयोध्या नगरी में स्वर्ण क्रू ने बिखेरे हरियाणा के रंग


एशियाज गॉट टैलेंट व डांस इंडिया डांस तक अपना जलवा दिखाने के बाद रोहतक के स्वर्ण क्रू ने अयोध्या नगरी में हरियाणवी फोक डांस के रंग बिखेरे। अयोध्या में आयोजित डांस चैंपियनशिप में स्वर्ण क्रू ने 50 टीमों के प्रतिभागियों को पछाड़कर स्पेशल परफॉर्मेंस ऑफ द डे का खिताब अपने नाम किया। चैंपियनशिप में स्वर्ण क्रू ने हरियाणवी फोक, हिपहॉप, बॉलीवुड, भांगड़ा का फ्यूजन क्रिएट करते हुए ज्यूरी को लुभाया। चैंपियनशिप में डीआईडी व डांस प्लस जैसे मंच से अपनी पहचान कायम कर चुके डांस के महारथी धर्मेंश सर ने हरियाणा के इन बाके छोरों की प्रस्तुति की सराहना की। चैंपियनशिप में ऑडिशन के बाद सेमीफाइनल राउंड के लिए 500 टीमें सिलेक्ट हुई। जिसमें से फिनाले के 50 टीमों को चुना गया था।


 

क्रू के तीन मेंबर्स मचा रहे धमाल
स्वर्ण क्रू के तीन मेंबर्स सुमित शर्मा, अमन सिंह व 6 साल का पूर्व शर्मा कई डांस चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। वर्ष 2020 की शुरुआत में ही स्वर्ण क्रू 6 डांस टाइटल अपने नाम कर चुका है। इनकी खासियत यह है कि कैसा ही डांस फार्म क्यों ना हो यह उसमें फ्यूजन क्रिएट कर हरियाणवी फोक से जोड़ देते हैं। इनका मकसद हरियाणवी फोक को देश व विदेशों में पहुंचाना है।